“मुझे गिराने वाले कई बार गिरे” ट्वीटर पर किया ट्वीट अनुपम खेर ने
1 min readअनुपम खेर के इस ट्वीट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फैंस अनुपम के ‘शेर’ की दाद दे रहे हैं. फैंस ने कहा कि अनुपम का यह ट्वीट उनके हेटर्स के लिए जोरदार तमाचा है. मालूम हो कि पिछले दिनों अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच CAA/NRC मामले को लेकर तनातनी हो गई थी. कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने अनुपम का साथ भी दिया था. अनुपम सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. इससे पहले वे एक बच्चे की वीडियो शेयर कर चर्चा में आए थे. वीडियो में एक बच्चा स्कूल में हो रही प्रार्थना के दौरान हाथ जोड़ कर खड़ा हुआ है और उसने हाथों से एक लॉलीपॉप पकड़ा हुआ है. बच्चा आंखें मूंदे हुए है और प्रार्थना के बीच-बीच में लॉलीपॉप खाता जा रहा है. अनुपम खेर को भी ये वीडियो काफी पसंद आया है.
हाल ही में बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के बीच CAA/NRC को लेकर तीखी नोक-झोंक हुई थी. नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को जोकर कहा था. उनके इस तंज का पलटवार करते हुए अनुपम ने भी एक वीडियो ट्वीट कर उन्हें फ्रस्ट्रेटेड इंसान बताया था. अब अनुपम अपनी एक और ट्वीट की वजह से चर्चा में हैं. अनुपम खेर ने एक स्ट्रॉन्ग लाइन ट्वीट कर हेटर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने लिखा, ‘ना मैं गिरा और ना मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे….पर….कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे…’. उनका यह ट्वीट किसी पलटवार से कम नहीं है अनुपम खेर.ने इस स्ट्रॉन्ग लाइन के जरिए उन लोगों को जवाब दिया है जो उनकी बातों को गलत मानते हैं. ऐसे लोग जो अनुपम के खिलाफ बोलते हैं या फिर अनुपम को पसंद नहीं करते, उनके लिए अनुपम ने यह शानदार पंच दिया है.