BS6 इंजन वाली इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल की बुकिंग शुरू
1 min readRoyal Enfield ने हाल में क्लासिक 350 और हिमालयन का BS6 वेरियंट लॉन्च किया है। अब कंपनी ने BS6 कम्प्लायंट Interceptor 650 और Continental GT 650 की बुकिंग शुरू कर दी है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले अब इन दोनों पावरफुल बाइक्स की कीमत करीब 10 हजार रुपये बढ़ गई है। बीएस6 इंजन वाली इंटसेप्टर 650 की शुरुआती कीमत 2.65 लाख और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की 2.80 लाख रुपये है।
बीएस6 इंटरसेप्टर 650 की कीमत 2.65 लाख से 2.86 रुपये के बीच है, जबकि बीएस4 वेरियंट का दाम 2.55 लाख से 2.76 लाख रुपये के बीच था .
कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत 2.80 लाख से 3.01 है, जो बीएस4 वेरियंट में 2.70 लाख से 2.91 लाख रुपये की बीच थी।
बीएस6 इंजन वाली रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत में भी लगभग इतना ही इजाफा हुआ है। बीएस4 वेरियंट के मुकाबले बीएस6 हिमालयन की कीमत करीब 9 हजार रुपये ज्यादा है। अब इस बाइक की कीमत 1.86-1.91 लाख रुपये है, जबकि पहले 1.80-1.82 लाख रुपये के बीच थी। बीएस6 क्लासिक 350 बाइक की कीमत में भी लगभग इतनी ही बढ़ोतरी हुई थी।