April 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Samsung Galaxy M21

1 min read

मसंग SM-M215F मॉडल नंबर से लिस्टेड इस फोन में एंड्रॉयड 10 होगा और यह फोन एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ आएगा। इसके अलावा लिस्टिंग में इस फोन को 4 जीबी रैम के साथ देखा गया है। यह चिपसेट अधिकतम 1.74 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड के साथ आता है। इस चिपसेट को इससे पहले गैलेक्सी एम30एस में देखा गया है और इसके अलावा गैलेक्सी एम31 में भी दिया जा सकता है।

फोन के बेंचमार्कट की बात करें तो गैलेक्सी एम21 बताए जा रहे इस फोन को सिंगल-कोर टेस्ट मेंस 348 पॉइन्ट्स मिले हैं और मल्टी कोर में इस फोन ने 1,265 पॉइन्ट्स हासिल किए हैं। यह लिस्टिंग वेबसाइट पर शुक्रवार, 24 जनवरी को अपलोड हुई थी।

इससे पहले सामने आई लीक में SM-M215F मॉडल में स्टोरेज के दो विकल्प होने का दावा किया गया है, जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी। इस फोन के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमे होंगे। इसके अलावा गैलेक्सी एम21 को ब्लू, ब्लैक और ग्रीन रंग में पेश किए जाने की उम्मीद है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.