Poco का नया फोन भारत में अगले महीने होगा लॉन्च
1 min readPoco द्वारा जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की घोषणा के बाद से आगामी स्मार्टफोन की अफवाहें और लीक्स तेजी से बढ़ रही है। अब पोको इंडिया के जनरल मैनेजर सी मनमोहन ने खुलासा किया है कि कंपनी भारत में अपना पहला फोन फरवरी में लॉन्च करेगी। याद दिला दें कि हाल ही में पोको शाओमी से अलग हो चुकी है और अब एक अलग ब्रांड के तौर पर काम करेगी। ऐसे में स्वतंत्र ब्रांड के तौर पर यह कंपनी का पहला फोन होगा।
हाल ही में एक पोको कर्मचारी ने इंटरव्यू में कहा था कि Poco F2 कंपनी का पहला फोन नहीं होगा, लेकिन यह फोन जल्द लॉन्च होगा। यदि अफवाहों को सच माना जाए तो Poco का आगामी पहला फोन Poco X2 हो सकता है। यह भी खबर है कि यह फोन भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।
loading...