अब नोकिया भी लाएगा ‘मुड़ने वाला स्मार्टफोन’
1 min readफोल्डेबल डिस्प्ले टेक्नॉलजी सामने आने के बाद पिछले साल शुरू हुआ मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स का ट्रेंड 2020 में भी जारी रहने वाला है। सैमसंग, मोटोरोला और हुवावे के बाद एचएमडी की ओनरशिप वाला ब्रैंड नोकिया भी एक फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। बहुत जल्द नोकिया की ब्रैंडिंग वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन भी देखने को मिल सकता है। नोकिया के अलावा चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी भी दो बार फोल्ड होने वाले एक डिवाइस पर काम कर रहा है।
Nokia 9.2 भी होगा लॉन्च
फोल्डेबल फोन के अलावा एचएमडी ग्लोबल Nokia 9 PureView के सक्सेसर Nokia 9.2 पर भी काम कर रहा है। इसी महीने की शुरुआत में सामने आया है कि कंपनी का अगला फ्लैगशिप Nokia 9.2 फोन 2020 के अंत में लॉन्च किया जाएगा।
नए फोन में 5G कनेक्टिविटी
नोकिया का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी को सपॉर्ट करेगा। इसके लिए क्वालकॉम के लेटेस्ट चिपसेट में इंटीग्रेटेड X55 5G मॉडेम दिया गया है।