स्वरा की फिल्म को 43.31 लाख का अनुदान
1 min readएन बी टी ब्यूरो लखनऊ : योगी सरकार ने यू पी में बानी 22 फिल्मो के लिए 11 . करोड़ रुपए का अनुदान स्वीकृत किया है इसमें 16 हिंदी और 6 भोजपुरी फिल्मे शामिल है इस सूची में स्वर भारत की फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा भी शामिल है। इस फिल्म को 43.31 लाख का अनुदान मिलेगा। स्वर इस समय नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रशाधनो में काफी सक्रिय है और केंद्र सरकार पर लगातार हमलावार है। बॉलीवुड की जिन और फिल्मो को अनुदान दिया गया है उनमे शादी में जरूर आना सोनू के टीटू की स्वीटी,बहन होगी तेरी मिर्ज़ा जूलिएट मुकितनाथ आदि फिल्मे शामिल है।
loading...