वरुण धवन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल।
1 min read
Street Dancer 3D Box Office Collection Day 6: वरुण धवन , एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी ‘ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करते हुए बंपर ओपनिंग की, लेकिन सोमवार और मंगलवार को स्ट्रीट डांसर का प्रदर्शन थोड़ा फीका पड़ता नजर आया. भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच हुए डांस मुकाबले की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. कमाई के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए कहा जा सकता है कि वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी ‘ ने छठे दिन 3 से 3.5 करोड़ रुपये की कमाई की होगी. ऐसे में फिल्म छह दिनों में 52 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि, इसकी अधिकारिक सूचना मिलनी बाकी है.
वरुण धवन , श्रद्धा कपूर और नोरा फतेही की ‘स्ट्रीट डांसर 3डी ‘ ने पहला हफ्ता पूरा होने से पहले ही 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन यह देखना बाकी है कि दूसरे हफ्ते में स्ट्रीट डांसर क्या जलवा दिखा पाती है. खास बात तो यह है कि वरुण धवन की फिल्म ने अपने साथ रिलीज हुई कंगना रनौत की पंगा को भी कड़ी टक्कर दी है