अजय देवगन मैदान में फुटबॉल कोच बने
1 min readइंडियन फुटबॉल के गोल्डन पीरियड और उसके सबसे बड़े कोच की कहानी पर बन रही फिल्म ‘मैदान’ से अजय देवगन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें अजय एक हाथ में छाता और बैग लिए फुटबॉल को किक करते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने लिखा है- बदलाव लाने के लिए एक अकेला ही काफी है। फिल्म 27 नवंबर को रिलीज होगी।
यह भारतीय फुटबॉल टीम के सफलतम कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी हो सकती है। हालांकि पोस्टर्स से यह बात साफ नहीं हो रही है, लेकिन सैय्यद अब्दुल रहीम के प्रशिक्षण में ही भारतीय टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बन गई थी। 1951 से 1962 के समय को भारतीय फुटबॉल का स्वर्ण युग माना जाता है। 1956 के मेलबर्न ओलम्पिक खेलों में भारत ने चौथा स्थान प्राप्त किया था। यह भारतीय फुटबॉल टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
सैय्यद का हैदराबाद में हुआ था। वे हैदराबाद सिटी पुलिस के कोच के साथ-साथ टीम इंडिया के भी कोच रहे। हालांकि इनकी मौत कैंसर के चलते 1963 में हो गई थी, लेकिन तब तक वे भारतीय फुटबॉल टीम के कोच ही रहे