September 23, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

‘मिशन मंगल’ के डायरेक्टर जगन की मदद को आगे आए अक्षय कुमार

1 min read

‘मिशन मंगल’ के डायरेक्टर जगन शक्ति इन दिनों खराब स्वास्थ्य से जूझ रहे हैं। 25 जनवरी को उन्हें दिमाग में थक्का जमने की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, अक्षय हर उस डायरेक्टर की बहुत इज्जत करते हैं जिसके साथ वो काम कर चुके हैं और उनकी मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते हैं। जगन की हालत पर भी अक्षय बराबर नजर रखे हुए हैं। जब उन्हें जगन की हालत का पता चला तो वो काफी चिंतित हो गए। अक्षय ने अपनी टीम को जगन के परिवार से संपर्क करने के लिए कहा और इलाज का सारा खर्च उठाने की बात भी कही।

फिल्ममेकर आर बाल्की ने एक पब्लिकेशन से बातचीत में बताया, सर्जरी के बाद जगन की हालत काफी बेहतर है और चिंता की कोई बात नहीं है। ‘मिशन मंगल’ में काम कर चुके दलीप ताहिल ने भी मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, मुझे मालूम चला कि जगन जब हॉस्पिटल में एडमिट हुए तो इसकी सबसे पहले जानकारी अक्षय को दी गई थी, वह हर चीज का ख्याल रख रहे हैं।  

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.