सैफ अली खान की ‘जवानी जानेमन’ ने पहले दिन की बंपर ओपनिंग
1 min readबॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. फिल्म में सैफ अली खान और अलाया के अलावा एक्ट्रेस तब्बू और चंकी पांडेय भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. सैफ अली खान फिल्म में आशिकमिजाज जैज के रोल में हैं जो 40 का होने वाला है, और जिंदगी को अकेले और मस्ती में जीना चाहता है. जिंदगी की बेफिकरी को दर्शाती हुई ‘जवानी जानेमन’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई.
‘जवानी जानेमन’ पहले दिन दर्शकों को लुभानी में कामयाब नहीं हो पाई. इस फिल्म ने पहले दिन केवल 2.5 से 3 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ ही शुरुआत की. वहीं फिल्म की कहानी की बात करें, तो ‘जवानी जानेमन’ की कहानी जसविंदर सिंह उर्फ जैज यानी सैफ अली खान की है. जैज लंदन में रहता है और रियल एस्टेट ब्रोकर है.