Maruti ला रही है अपनी S-Presso का CNG मॉडल
1 min readदेश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की नई कार S-Presso देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 कारों में शुमार हो गई। भारत में 22 सितंबर को लॉन्च हुई यह Maruti Suzuki की दूसरी क्रॉस हैच कार है। लोगों ने S-Presso को हाथोंहाथ लिया और इस गाड़ी की रिकॉर्ड सेल हुई। भारतीय घरेलू बाजार में पिछले साल के आखिर तक इस कार की 35,554 यूनिट्स सेल हुई।
इसकी कामयाबी से उत्साहित मारुति ने कुछ दिनों पहले S-Presso को दक्षिण अफ्रीका, एशियाई देशों और लैटिन अमेरिका में एक्सपोर्ट करना शुरू किया है। अब कंपनी Maruti S-Presso (मारुति एस-प्रेसो) का CNG (सीएनजी) मॉडल लाने वाली है।
एक नई रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी फरवरी में होने वाले Auto Expo 2020 में Maruti S-Presso CNG को पेश करेगी और तभी इसकी कीमत के बारे में भी खुलासा होगा।
loading...