July 26, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

KTM ने भारत में लॉन्च की अपनी BS6 रेंज की मोटरसाइकिल्स

1 min read

KTM ने अपकमिंग BS6 रेगुलेशन के तहत अपनी पूरी प्रोडक्ट लाइन को अपग्रेड कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने मॅाडल में कुछ मकैनिकल बदलाव और अपग्रेडेशन भी किए हैं। नए उत्सर्जन मानक के बाद कंपनी ने इनकी कीमतों में 3328 रुपये और 10,496 रुपये बढ़ोतरी की है। नई 2020 KTM Duke 200 इनमें कंपनी की पूरी तरह नई मोटरसाइकिल है और इसमें कंपनी ने नए हल्के वजन वाले स्पिल्ट ट्रेलिन फ्रेम का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें नया टैंक और नए हेडलैंप के साथ ज्यादा स्पोर्टी स्टांस दिया है।

पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 199.5 cc का लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॉल्व, DOHC इंजन दिया गया है। कंपनी ने इसमें 10,000 rpm पर 24 bhp की पावर और 8,000 rpm पर 19.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वजन 150.3 kg है और इसमें कंपनी ने जल्दी शिफ्ट के लिए वेट मल्टी-डिस्क क्लच, डुअल चैनल ABS और दो नए कलर विकल्प भी दिए हैं। KTM 200 Duke की कीमत 1.73 लाख रुपये है।

KTM 390 रेंज 373.3 cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-वॉल्ट, लिक्विड कूल्ड FI BS6 इंजन दिया है, जो 9000 rpm पर 43 bhp की पावर और 7000 rpm पर 36 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 390 रेंज में कंपनी ने टेक्नोलॉजी के तौर पर राइड-बाय-वायर, स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल ABS के साथ Supermoto, TFT डिस्प्ले और LED हेडलैंप्स दिए हैं। 2020 KTM 390 में एक क्विकशिफ्टर प्लस स्टैंडर्ड दिया है, जिससे राइडर को अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट करने में आसानी रहती है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.