September 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कुमार विश्वास का AAP पर हमला

1 min read

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होंगे, चुनाव के कारण राजनीतिक बयानबाजी तेज होती जा रही है. कवि से राजनेता बने कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के बयान पर हमला बोला है.

हाल ही में संजय सिंह ने शाहीन बाग के लोगों से प्रोटेस्ट वापस लेने की अपील की थी. मीडिया रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कुमार विश्वास ने ट्वीट करते हुए आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाया कि शाहीन बाग का मामला AAP के द्वारा ही शुरु करवाया गया है.

कुमार विश्वास ने कहा,”जिस अमानती गुंडे और उसके जोड़ीदार शरजिल इमाम से शुरू करवाया था उन्हें ही भेज कर उठवा दो,कह किस से रहे हो ? खुद का दांव जब खुद पर उल्टा पड़ने लगा तो ये बयानबाज़ी? चादर लगी फटने तो प्रसाद लगा बंटने”गौरतलब है कि कुमार विश्वास लगातार आम आदमी पार्टी पर हमलावर रहे हैं, इससे पहले भी उन्होंने केजरीवाल के द्वारा  शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर ‘गंदी राजनीति’ करने का आरोप लगाए जाने पर ट्वीट कर कहा था .

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.