December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

OnePlus 7 सीरीज स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट

1 min read

One Plus मोबाइल का डिजाइन, डिस्प्ले और प्रदर्शन लोगों में काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि One Plus मोबाइल की कीमत अधिक है लेकिन शौकीन लोगों के लिए कीमत कुछ मायने नहीं रखती। One Plus मोबाइल का कैमरा परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का कोई जवाब नहीं है इसीलिए ये लोगों की खास पसंद में शामिल है। बेस्ट फीचर और परफॉर्मेंस वाले One Plus सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन आप भी अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अमेजन के पास One Plus सीरीज के सभी मॉडल मौजूद है आप भी अपनी पॉकेट और पसंद के मुताबिक आज ही मोबाइल ऑर्डर कीजिए।

OnePlus 7T 8GB RAM और 128GB Storage का ये मोबाइल 34,999 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-37,999 रुपये है। 8GB RAM और 3800mAH Battery के साथ ये OnePlus 7T मोबाइल का फ्रंट कैमरा और बैक में तीन कैमरे है जिनकी परफॉर्मेंस बेस्ट है। 48+12+16MP triple rear camera with telephoto lens इस मोबाइल की एक साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी है। आप इस मोबाइल को अमेजन से खरीदते है तो आपको इस पर 8% डिस्काउंट मिलेगा। आप इस मोबाइल को sbi card से खरीदेंगे तो आपको इस पर 1000 cash back भी मिलेंगे।

OnePlus 7 मोबाइल 34,999 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-37,999 रुपये है। 8GB RAM और 256GB Storage

OnePlus 7T मोबाइल 37,999 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-39,999 रुपये है।8GB RAM और 256GB Storage 

OnePlus 7 Pro मोबाइल 42,999 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-52,999 रुपये है। 8GB RAM और 256GB Storage

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.