December 12, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

POCO X2 कल होगा भारत में लॉन्च

1 min read

POCO के लिए 4 फरवरी यानि कल का बेहद ही खास होने वाला है, क्योंकि Xiaomi से अलग होकर POCO इंडिपेंडेट तौर पर अपना पहला स्मार्टफोन  लॉन्च करने वाली है।

इससे पहले POCO ने Xiaomi के सब ब्रांड के रूप में POCO F1 को लॉन्च किया था, लेकिन अब POCO अपने ब्रांड के तहत POCO X2 लॉन्च करेगी जो कि एक गेमिंग स्मार्टफोन होगा। कंपनी लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स का भी खुलासा कर चुकी है। वहीं यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट कर दिया गया है .

हाल ही में POCO ने अपने आधि​कारिक ट्वीटर अकाउंट पर POCO X2 से जुड़ा एक टीजर शेयर किया था, जिसमें स्पष्ट किया गया था कि यह फोन गेम बूस्टिंग लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। यानि POCO X2 अपने यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग का अनुभव देगा। वहीं Flipkart पर ​हुई लिस्टिंग में जानकारी दी गई है कि यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा यह फोन Qualcomm Snapdragon 730G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.