December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

टाटा ने पेश की पूरी तरह इलैक्ट्रिक सिएरा SUV कॉन्सेप्ट

1 min read

ऑटो एक्सपो 2020 में टाटा मोटर्स ने एक लेजेंड पेश किया है और इस बार ये पूरी तरह इलैक्ट्रिक है. जी हां, हम टाटा सिएरा की बात कर रहे हैं जिसे दिल्ली में चल रहे इस ऑटो शो में शोकेस किया गया है. टाटा सिएरा पूरी तरह इलैक्ट्रिक कॉन्सेप्ट SUV है जिसे लेजेंडरी सिएरा SUV की याद में बनाया गया है. ये कॉन्सेप्ट अल्फा एआरसी प्लैटफॉर्म पर आधारित है जिसे भविष्य में पेश की जाने वाली डिज़ाइन पर बनाया गया है.


टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट SUV का अगला हिस्सा बच और दमदार है और इसे ज़्यादा आकर्षक बनाने के लिए स्क्वैर्ड व्हीलआर्क्स से लैस किया गया है. कहा जा सकता है कि दिखने में ये कॉन्सेप्ट SUV लैंड रोवर डिफैंडर जैसी है, लेकिन टाटा सिएरा कॉन्सेप्ट के साथ बड़ा ग्लास एरिया उपलब्ध कराया गया है जिससे SUV के कॉन्सेप्ट की अलग पहचान बनती है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.