October 4, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

श‍िक्षक के गले पर मारा चाकू, हालत गंभीर-आरोप‍ित फरार

1 min read

लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में गुरूवार को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आठवीं के छात्र ने अपने अध्यापक पर चाकू से हमला कर दिया। छात्र ने टीचर के गले और हाथ पर चाकू से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई आननफानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। बताया जा रहा है कि क्‍लास में बैठने को लेकर श‍िक्षक से व‍िवाद हुआ था, जिस पर छात्र ने चाकू से हमला कर दिया और फरार हो गया।  

मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। पुल‍िस के अनुसार आरोप‍ित छात्र स्‍कूल के बैग में चाकू छ‍िपाकर लाया था। आरोप‍ित छात्र के पर‍िजन भी फरार हैं।

हत्‍या के मामलों में सजा काट रहे हैं चाचा और मामा 

पुुुुल‍िस के अनुसार आरोप‍ित छात्र के चाचा और मामा हत्‍‍‍या के मामलों मेें सजा काट रहे हैैं। चाचा ने गांव के प्रधानपत‍ि की हत्‍या कर दी थी, ज‍िसमें उसको सजा हुई है। वहीं आरोप‍ित छात्र का मामा कुरैश अहमद भी एक हत्‍या के आरोप में जेल में बंद है। उसपर व्‍यापारी की हत्‍या का आरोप है। मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.