Baaghi 3 Trailer: ‘बागी 3’, में एक्शन, इमोशन से लबरेज, टाइगर श्रॉफ-श्रद्धा कपूर का दिखा पावर परफॉर्मेंस
1 min readटाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘बागी 3 (Baaghi 3 Trailer)’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और एक बार फिर टाइगर धमाकेदार एक्शन के साथ लौटे हैं. टाइगर श्रॉफ ‘बागी 3’ में जोरदार एक्शन कर रहे हैं और इस बार एक्शन का लेवल तीन गुना भी बढ़ गया है. फिल्म में टाइगर का दमदार एक्शन, फाइट सीक्वेंसेज, वॉर लोकेशन और रिश्तों का इमोशनल टच, सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है की याद दिलाता है. फिल्म के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ बड़े मशीनों और हेलिकॉप्टर्स के बीच खतरनाक स्टंट्स करते दिख रहे हैं.
फिल्म में रितेश देशमुख पुलिस ऑफिसर बनने की पढ़ाई कर रहे होते हैं। उन्हें एक स्टूडेंट के किरदार में दिखाया गया है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर का लुक फिल्म में काफी सिंपल रखा गया है। अंकिता लोखंडे, फिल्म में श्रद्धा कपूर की दोस्त की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है और ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज होगी।