December 27, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Poco X2 की पहली फ्लैश सेल आज

1 min read

Poco X2 को कंपनी ने पिछले हफ्ते लॉन्च किया था और यह फोन आज भारत में पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। ग्राहक आज दोपहर 12 बजे पोको एक्स2 को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं। पोको एक्स2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुके Redmi K30 4G का रीब्रांडेड वर्ज़न है। पोको इस फोन में शामिल 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 730G प्रोसेसर के जरिए मोबाइल गेमिंग के शौकीनों को आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। स्मार्टफोन में 3D कर्व्ड बैक डिज़ाइन दिया गया है और सामने और पीछे दोनों ग्लास में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दी गई है।

पोको एक्स 2 को आज दोपहर 12 बजे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर की बात करें तो Poco X2 को आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड के जरिए 1,000 रुपये कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

पोको एक्स2 की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। Poco X2 के दो और वेरिएंट हैं। 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये व 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपये में बेचा जाएगा।

पोको एक्स2 डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 For Poco पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। Poco X2 में 730जी प्रोसेसर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।

Poco X2 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.