September 8, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Nokia 9 PureView की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती

1 min read

Nokia 9 PureView की कीमत में बड़ी कटौती की गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर नोकिया 9 प्योरव्यू को 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। यानी नोकिया के इस स्मार्टफोन की कीमत में 15,000 रुपये की कटौती हुई है। फोन सिर्फ ब्लू रंग में मिलता है और इसके साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई का भी विकल्प है। अहम खासियत की बात करें तो नोकिया 9 प्योरव्यू पांच रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे और स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ आता है।

Nokia 9 PureView को Nokia की वेबसाइट पर 34,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन के दाम में 15,000 रुपये की कटौती हुई है। याद रहे कि Nokia 9 PureView को बीते साल जुलाई महीने में 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह इस फोन के दाम में पहली कटौती है। यह भी साफ नहीं है कि नोकिया 9 प्योरव्यू का दाम स्थाई तौर पर कम हुआ है। या ग्राहक इस ऑफर का फायदा सीमित समय तक ही उठा सकेगे। हमने इस संबंध में कंपनी को संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट किया जाएगा। Nokia की वेबसाइट पर यह फोन चुनिंदा बैंक के कार्ड के साथ बिना ब्याज वाले ईएमआई विकल्प में मिलेगा।

डुअल-सिम (नैनो) वाले नोकिया 9 प्योरव्यू में 5.99 इंच की क्वाड-एचडी+ (1440×2960 पिक्सल) एमोलेड स्क्रीन है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। नोकिया 9 में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। बैटरी 3,320 एमएएच की है और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। नोकिया 9 प्योरव्यू आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है।

सबसे पहले बात कैमरा सेटअप की। नोकिया 9 प्योरव्यू के कैमरा सिस्टम को Light के साथ पार्टनरशिप में डेवलप किया गया है। एचएमडी ग्लोबल ने क्वालकॉम और गूगल के साथ काम कर कैमरा सेटअप से और बेहतर परफॉर्मेंस निकालने की कोशिश की है। फोन में पांच रियर कैमरे हैं, ज़ाइस सर्टिफाइड लेंस के साथ। इसमें तीन 12 मेगापिक्सल के मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और दो 12 मेगापिक्सल के आरजीबी सेंसर्स। फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीए, एनएफसी, 4 जी एलटीई और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट शामिल है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.