September 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

तमिल एक्ट्रेस रेखा ने किया कमल हासन को लेकर बड़ा खुलासा……

1 min read

तमिल एक्ट्रेस रेखा ने सुपरस्टार कमल हासन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनके मुताबिक, फिल्ममेकर के. बालाचंदर की फिल्म पुन्नागाई मन्नान के एक सीन के लिए सुपरस्टार ने उनकी सहमति के बगैर किस किया था। एक अंग्रेजी वेबसाइट से बातचीत में यह रेखा ने कहा मैं सैकड़ों बार इस बारे में बात कर चुकी हूं कि सीन मुझे पहले से जानकारी दिए बगैर शूट किया गया था। लोग मुझसे बार-बार एक ही सवाल करते हैं और मैं जवाब दे-देकर तंग आ चुकी हूं

इसी पे रेखा ने आगे कहा जो हुआ सो हुआ। कई साल बीत चुके हैं। लेकिन सवाल बार-बार सामने आ जाता है। कमल सर अब 65 साल के हो गए हैं। इस बारे में बात करने का अब कोई मतलब नहीं? रेखा की मानें तो वे उस वक्त महज 16 साल की थीं और उन्होंने 10वीं की परीक्षा ही पास की थी। रेखा और कमल पर फिल्माया गया वह किस सीन दर्शकों के बीच काफी हिट हुआ था और इससे एक्ट्रेस के करियर को फायदा ही हुआ था।

साथ ही रेखा ने यह भी बताया कि जब उन्होंने किस सीन को लेकर असहमति जताई तो उनसे झूठ बोला गया था। वे कहती हैं जब मैंने फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर्स सुरेश कृष्णा और वसंत से कहा कि किस के बारे में मुझे बताया नहीं गया था और मैं इसके लिए तैयार नहीं थी तब मैंने सवाल किया था कि ये सेंसर क्या होता है

एक्ट्रेस के मुताबिक, जब वे कहती हैं कि किस उनकी सहमति के बगैर किया गया था और कमल हासन इसके बारे में सब जानते थे तो कोई यकीन नहीं करता। बकौल एक्ट्रेस सिर्फ कमल हासन और वहां मौजूद यूनिट ही इस बात की पुष्टि कर सकते हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.