हाथरस मामले में गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि SIT गठित कर सीएम योगी ने सही किया. न्यूज़ 18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान अमित शाह ने हाथरस मामले पर हुई राजनीति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हाथरस मामले को राजनीतिक रंग देना ठीक नहीं|
शव को रात में जलाने के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि उसके लिए जांच आयोग बिठाया गया है. कमेटी बनाई गई है. अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है और पूरी-की-पूरी जांच ही सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई है. उनका कहना है कि किसी चीज को बढ़ाकर राजनीति करना, इन प्रकार के मामलों में सही नहीं|
![]()
मामले में यूपी सरकार की लापरवाही होने के सवाल पर अमित शाह ने कहा |
हाथरस के एक गांव की 19 बरस की एक लड़की 14 सितंबर को कथित गैंगरेप का शिकार हुई. अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चला. घटना के 15 दिन बाद उसकी मौत हो गई. चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. लड़की की मौत के बाद रात में ही उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. परिवार वालों का कहना है कि उनकी मर्ज़ी के बिना पुलिस ने ज़बरन दाह संस्कार किया. इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़का. पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन हुए. बाद में उत्तर प्रदेश सरकार ने तत्कालीन एसपी विक्रांत वीर, सीओ राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड कांस्टेबल महेश पाल को निलंबित कर दिया गया था.
सीबीआई मामले की जांच कर रही है. एसआईटी भी मामले की जांच कर रही है. मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा|
