हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म ‘द सुसाइड स्क्वैड’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. यह फिल्म 6 अगस्त 2021 को दुनियाभर के थियेटर्स में रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन सेना और हार्ले क्विन महत्वपूर्ण रोल प्ले कर रहे हैं.
इनके अलावा वायोला डेविस, मार्गोट रोबी, जोएल किन्नान और जय कर्टनी, अमांडा वालर, हार्ले क्विन, रिक फ्लैग और कैप्टन बूमरैंग शानदार रोल प्ले करते हुए दिखाई देंगें. फिल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने ‘द सुसाइड स्क्वैड’ का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
‘द सुसाइड स्क्वैड’ डायरेक्टर जेम्स गन की कॉमिक बुक पर आधारित फिल्म है. फिल्म का ट्रेलर बहुत ही धांसू और जबरदस्त हैं. इस फिल्म में विलेन के हीरो बनने की स्टोरी दिखाई गई है.
ट्रेलर फैंस को बेहद पसंद आ रही है. जेम्स गन ने ट्वीटर पर फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा हमारा पहला ट्रेलर. वार्निंग : एडल्ड लैंग्वेज और सुपरविलेन और एडवेंचर एंड हार्ट. 6 अगस्त को थियेटर्स में आपके साथ इसे देखने के इंतजार में’.
https://twitter.com/JamesGunn/status/1375481778064957440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1375481778064957440%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fhollywood-hollywood-film-the-suicide-squad-trailer-launched-james-gunn-movie-based-on-comic-book-pr-3538326.html
ट्रेलर में कई एनिमेटेड कैरेक्टर भी हैं और दुनिया को बचाने के लिए इंसानों का साथ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस फिल्म में कोरोना वायरस महामारी को दिखाया गया है. ट्रेलर में हार्ले क्विन का जबरदस्त अंदाज दिख रहा हैं तो वहीं, डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार जॉन सेना की मौजूदगी फिल्म को काफी एंटरटेनिंग बना रहा है.
