मध्यप्रदेश सरकार ने आज से MSP पर फसलों की खरीदी की शुरू, कृषि मंत्री ने की यह अपील
1 min read

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बीते दिनों बेमौसम बारिश हुई। वहीं कई जगहों पर ओले भी पड़े जिससे सबसे ज्यादा गेंहू, चना, मसूर की फसल को नुकसान हुआ। बीते समय में मध्यप्रदेश सरकार ने फैसला किया था कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी। अब आज से मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी शुरु। जी दरअसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मध्यप्रदेश में गेहूं, चना, मसूर और सरसों की सरकारी खरीदी आज से प्रारम्भ हुई है।
आपको यह तो पता ही होगा कि चना, मसूर और सरसों के लिए उपार्जन केंद्रों की संख्या 91 बढ़ाकर 1,085 की गई है। इसी के साथ सभी खरीदी केंद्रों में कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं। इन निर्देशों में यह कहा गया है कि खरीदी के दौरान केंद्र में एक समय में 20 अधिक किसान एकत्र नहीं हो सकेंगे। वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने भी एक ट्वीट किया है और किसानों से बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है, ‘उपार्जन कार्य के दौरान किसान संक्रमण से बचाव के आवश्यक निर्देश का पालन जरूर करें। कोरोना से सावधान रहें, मुंह पर मास्क/गमछा अवश्य लगाएं। कुछ खाने पीने से पहले अच्छी तरह हाथ धोएं। परस्पर उचित दूरी बनाए रखें। स्वयं सुरक्षित रहें दूसरों को भी सुरक्षित रखें।’
आज से प्रदेश में चना,मसूर, सरसों और उज्जैन व इंदौर संभाग में गेहूं का उपार्जन प्रारंभ हो गया है।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) March 27, 2021
जिन किसान भाइयों के पास मैसेज पहुंच गए हैं, वे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र मे जाएं।
यदि आपको समर्थन मूल्य से अधिक का भाव मिल रहा है तो आप अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘आज से मध्यप्रदेश में चना, मसूर, सरसों और उज्जैन व इंदौर संभाग में गेहूं का उपार्जन प्रारंभ हो गया है, जिन किसान भाइयों के पास मैसेज पहुंच गए हैं, वे अपनी फसल लेकर उपार्जन केंद्र मे जाएं, यदि आपको समर्थन मूल्य से अधिक का भाव मिल रहा है तो आप अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं।’
यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों, संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) March 27, 2021
आप कमल सुविधा केंद्र दूरभाष क्रमांक 0755–2558823 या मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
प्रिय किसान भाइयों,
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) March 24, 2021
हमने मौसम में सुधार को देखते हुए चना, सरसों एवं मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी 27 मार्च से शुरू करने का निर्णय किया है।
आपकी सुविधा अनुसार इस वर्ष हमने खरीदी केंद्रों की संख्या 906 से बढ़ाकर 1085 कर दी है, किसानों को संदेश/मैसेज मिलना प्रारंभ हो चुके हैं।