लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ है। जानकारी के अनुसार, ARL Healthcare नाम से संचालित यह अल्ट्रासाउंड सेंटर बिना किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सक की नियमित उपस्थिति के कार्यरत है, जो स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है।
बताया जा रहा है कि यह सेंटर एआरएल बिल्डिंग, भारत डीजल पंप के सामने, रिंग रोड, पारा, लखनऊ – 226017 पर स्थित है। जांच में यह तथ्य सामने आया है कि यहां रजिस्टर्ड तीनों डॉक्टर कभी सेंटर पर मौजूद नहीं रहते, जिससे यह अंदेशा प्रबल होता है कि यह केंद्र केवल दस्तावेजों में औपचारिकताएं पूरी कर अवैध रूप से संचालित किया जा रहा है।
स्थानीय सूत्रों और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेंटर लंबे समय से बिना किसी प्रभावी निगरानी के कार्य कर रहा है, जिससे मरीजों की सुरक्षा पर सीधा खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि बिना विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में किए गए अल्ट्रासाउंड परीक्षण न केवल गलत निदान की संभावना बढ़ाते हैं, बल्कि गर्भवती महिलाओं और अन्य गंभीर रोगियों के लिए यह जानलेवा भी साबित हो सकता है।
जनहित में इस मामले की त्वरित जांच और जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की मांग उठ रही है। स्वास्थ्य विभाग यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं करता, तो यह न केवल चिकित्सा मानकों की अवहेलना होगी, बल्कि भविष्य में किसी बड़ी घटना का कारण भी बन सकता है।
