लखनऊ, 21 अगस्त 2025 – एएनएएक्स यूपीटी20 (विवश्व समुद्र द्वारा प्रायोजित) के मुकाबले में काशी रुद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नोएडा किंग्स को 88 रनों से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में काशी की टीम ने हर विभाग में दबदबा दिखाते हुए अंकतालिका में शीर्ष स्थान और मजबूत किया।
काशी की दमदार बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी काशी रुद्रास की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की। पिछले मैच में 84 रनों की विजयी पारी खेलने वाले अभिषेक गोस्वामी ने एक बार फिर आक्रामक अंदाज़ अपनाया और केवल 10वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया। गोस्वामी (50 रन) और करन शर्मा (58 रन) ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए टीम को मज़बूत आधार दिया।
हालांकि मध्य ओवरों में नोएडा के स्पिनरों – कार्तिक सिद्धू और प्रशांत वीर – ने रनगति पर रोक लगाई और विकेट चटकाकर वापसी की कोशिश की। लेकिन अंतिम ओवरों में शुभम चौबे (18 गेंदों पर नाबाद 30) ने तेजी से रन जोड़कर टीम का स्कोर 173/6 तक पहुँचाया।
नोएडा की तेज शुरुआत और अचानक पतन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत खराब रही जब कप्तान शिवम चौधरी पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अनीवेश चौधरी (33 रन) और राहुल राजपाल (22 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 ओवरों में स्कोर 57/1 कर दिया। उस समय मैच पूरी तरह संतुलित लग रहा था।
लेकिन काशी के गेंदबाज़ों ने इसके बाद घातक वापसी की। पहले शिवम मावी और आतलबिहारी राय ने विकेट निकाले, फिर स्पिन जोड़ी – शिवा सिंह और कार्तिक यादव – ने नोएडा की बल्लेबाजी पूरी तरह ध्वस्त कर दी।
स्पिन का कमाल
शिवा सिंह की बाएं हाथ की अनोखी स्पिन गेंदबाजी को नोएडा के बल्लेबाज समझ ही नहीं पाए। उन्होंने 3 ओवर में 9 डॉट गेंदें फेंकी और सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं, कार्तिक यादव ने तो कहर ही बरपा दिया। उन्होंने महज़ 2 ओवरों में 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा और नोएडा की पारी 12वें ओवर में 85 पर समेट दी।
जीत के नायक
काशी रुद्रास की इस आसान जीत में बल्लेबाजी में करन शर्मा और अभिषेक गोस्वामी की साझेदारी तथा गेंदबाजी में शिवा सिंह और कार्तिक यादव का प्रदर्शन निर्णायक साबित हुआ।
संक्षिप्त स्कोर:
- काशी रुद्रास – 173/6, 20 ओवर (करन शर्मा 58, अभिषेक गोस्वामी 50, शुभम चौबे 30*; कार्तिक सिद्धू 2/23)
- नोएडा किंग्स – 85 ऑल आउट, 12 ओवर (अनीवेश चौधरी 33, राहुल राजपाल 22; कार्तिक यादव 4/7, शिवा सिंह 2/8)
परिणाम: काशी रुद्रास ने 88 रनों से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: शिवा सिंह।














