लखनऊ, 20 अगस्त 2025: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए ANAX UPT20 Powered by Vishwa Samudra के सातवें मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने रोमांचक अंदाज़ में कानपुर सुपरस्टार्स को 13 रनों से हराकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
कानपुर सुपरस्टार्स को जीत दर्ज करने के लिए 185 रन का लक्ष्य मिला था। हालांकि सलामी बल्लेबाज़ आदर्श सिंह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 81 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल सका और टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
फाल्कन्स की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ किशन कुमार सिंह, जिन्होंने महत्वपूर्ण मौकों पर तीन विकेट झटके और मैन ऑफ द मैच चुने गए।
फाल्कन्स की मजबूत बल्लेबाज़ी
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ फाल्कन्स ने 20 ओवर में पाँच विकेट खोकर 184 रन बनाए। आराध्या यादव और समर्थ सिंह ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाते हुए पहले पाँच ओवर में 41 रन जोड़े। हालांकि दोनों सलामी बल्लेबाज़ लगातार ओवरों में आउट हो गए।
इसके बाद प्रियाम गर्ग (69 रन, 40 गेंद, 5 छक्के, 4 चौके) और मोहम्मद सैफ़ (45 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की। इस जोड़ी ने पारी को सँभालते हुए बीच के ओवरों में टिके रहकर रन बनाए और फिर आक्रामक शॉट्स भी खेलते रहे।
गर्ग ने खासतौर पर अंतिम ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाज़ी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया। दूसरी ओर, सैफ़ को शुभम मिश्रा ने आउट किया जिन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके। गेंदबाज़ों में विनीते पंवार (3/34) सबसे सफल रहे।
आदर्श का जुझारू प्रदर्शन व्यर्थ
लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर ने तेज़ शुरुआत की। पावरप्ले में टीम ने सिर्फ एक विकेट खोकर 54 रन बना लिए, जिसमें से 38 रन अकेले आदर्श सिंह ने बनाए। उन्होंने कुल मिलाकर 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए।
हालांकि दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिला। यशु प्रधान ने 30 गेंदों में 27 रन बनाकर काफी गेंदें खर्च कर दीं, जिससे रनगति पर असर पड़ा। कप्तान समीर रिज़वी ने कुछ बड़े शॉट लगाए लेकिन वह भी दबाव में आकर आउट हो गए।
किशन कुमार सिंह ने सबसे अहम क्षण पर आदर्श सिंह का विकेट लिया और वहीं से मैच का रुख पलट गया। आख़िरी दो ओवरों में 39 रन की दरकार थी, लेकिन कानपुर उस लक्ष्य तक नहीं पहुँच सका।
अंकतालिका में स्थिति
इस हार के साथ कानपुर सुपरस्टार्स को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा और वे अभी तक खाता नहीं खोल पाए हैं। वहीं लखनऊ फाल्कन्स की टीम चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। पहले स्थान पर काशी रुद्रस हैं, जिनके पास समान अंक हैं लेकिन नेट रन रेट बेहतर है।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
लखनऊ फाल्कन्स: 184/5 (20 ओवर) — प्रियाम गर्ग 69, मोहम्मद सैफ़ 45; विनीते पंवार 3/34, शुभम मिश्रा 2/25
कानपुर सुपरस्टार्स: 171/6 (20 ओवर) — आदर्श सिंह 81, यशु प्रधान 27; किशन कुमार सिंह 3/34, विप्रज निगम 1/31
परिणाम: लखनऊ फाल्कन्स ने 13 रन से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच: किशन कुमार सिंह





















