गोंडा पिछले 18 वर्षों से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मसूद आलम खां के द्वारा कजरीतीज के दिन कांवड़ियों/शिवभक्तों के सेवा के लिए फल वितरण हेतु एक पंडाल लगाया जाता है जिसे प्रेम के पंडाल के नाम से जाना जाता है इस वर्ष भी कजरीतीज पर्व पर 25 अगस्त को सरयू करनैलगंज पृथ्वीनाथ मंदिर मार्ग पर कटरा बाजार में प्रेम का पंडाल लगाया गया और कांवड़ियों /श्रद्धालुओं को फल वितरण किया गया पूर्वांचल में कजरीतीज के पर्व को भारी आस्था व उत्साह के साथ करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिवमन्दिरों पर जलाभिषेक करते हैं कजरी तीज के दिन जहां हमारा हिन्दू भाई हजारों पंडाल पुण्य के लिए लगाता है वहीं मेरा एक प्रेम का पंडाल आपसी भाईचारा को बढ़ाने व हिन्दू मुस्लिम एकता को मजबूती के लिए लगता है कजरी तीज कि मसूद खां ने सभी देशवासियों को बधाई दी इस अवसर पर वकार खान विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद अंसारी पूर्व चेयरमैन कटरा बाजार जियाउर्रहमान खान सुफियान खान युवा नेता फरमान का सभासद कृष्ण चंद्र पांडे राजू वर्मा विकास प्रजापति जियालहक शाह पूर्व नगर पंचायत प्रत्याशी कटरा बाजार आसिफ लारी मोबीन बीडीसी सदस्य महफूज खान मुराद अली शाह अर्शी बाबा विवेक मिश्रा अर्जुन यादव रामराज गौतम इरफान खान,सलमान खान,खान साहब हलधरमऊ सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे है
