बहराइच 25 अगस्त। ब्राकुमारीज संस्था की पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18 वीं पुण्यतिथि पर महाराजा सुहैल देव चिकित्सा महाविद्यालय में रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया।
ब्रह्माकुमारी संस्था बहराइच की प्रमुख दीदी साधना ने दादी प्रकाशमणि जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया,दादी जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए दादी जी को प्रकाश की मणि की संज्ञा दिया, और कहा कि दादी प्रकाशमणि जी केवल एक दूरदर्शी व्यक्तित्व ही नहीं, बल्कि प्रेम, नम्रता और सरलता की जीवंत मूरत थीं। उनका आध्यात्मिक प्रकाश आज भी अनगिनत आत्माओं के मार्ग को प्रकाशित कर रहा है। उनका दिव्य नेतृत्व सदा काल के लिए अमर ज्योति बनकर आत्माओं को शांति और सत्य की ओर मार्गदर्शन करता रहेगा।
आज हम सभी दादी जी की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
रक्तदान शिविर में ब्रह्माकुमार व ब्रह्माकुमारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए कई यूनिट रक्तदान किया।
इस अवसर पर बहराइच संस्था की दीदी साधना, दीदी जया, दीदी भावना ने ब्रह्माकुमारी संस्था की ओर से रक्तदानियों को रक्तदान का प्रमाणपत्र दिया, इस अवसर पर संस्था के अनुयायियों में आनन्द भाई, अनिल भाई,नमन भाई,अतुल भाई,आशीष भाई, कीर्ती बहन, आंचल बहन, सुधा बहन आदि के साथ – साथ काफी संख्या में अनुयायियों ने दादी जी को श्रृद्धांजलि अर्पित कर रक्त दान किया।
