लखनऊ, 31 अगस्त 2025। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 2025 एएनएएक्स यूपीटी20 पावर्ड बाय विश्व समुद्र के 29वें मुकाबले में मेरठ मैवरिक्स ने नोएडा किंग्स को आठ विकेट से हराकर प्लेऑफ़ में प्रवेश कर लिया। 201 रनों का विशाल लक्ष्य मेरठ ने मात्र 18.3 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच में ओस का असर भी देखने को मिला, जिसने मेरठ की बल्लेबाज़ी को और मदद दी। शुरुआती धीमी शुरुआत के बाद शरद चिकारा ने जब गियर बदला तो रनगति बढ़ती चली गई। वहीं अंत में ऋिंकू सिंह और माधव कौशिक ने तूफ़ानी अंदाज़ में फिनिश करते हुए टीम को आसानी से जीत दिलाई।
नोएडा की पारी: शिवम-वीर की साझेदारी चमकी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी नोएडा किंग्स की शुरुआत साधारण रही। कार्तिक त्यागी ने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद आशियान को चलता कर दिया। पावरप्ले में टीम 41/1 तक ही पहुँच सकी।
हालाँकि इसके बाद शिवम चौधरी (नाबाद 85, 35 गेंदों में अर्धशतक) और प्रशांत वीर (नाबाद 57) ने चौथे विकेट के लिए मात्र 55 गेंदों पर 118 रनों की अविश्वसनीय साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। दोनों ने मिलकर आख़िरी 10 ओवरों में जमकर आक्रामक बल्लेबाज़ी की और लगभग हर गेंदबाज़ की धुनाई की।
विजय कुमार और कार्तिक त्यागी, जिन्होंने शुरुआती ओवरों में किफ़ायती गेंदबाज़ी की थी, अपने अंतिम ओवरों में भारी पड़े और जमकर रन लुटाए। नतीजतन, नोएडा ने निर्धारित 20 ओवर में 200/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
मेरठ की दमदार बल्लेबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे मेरठ मैवरिक्स ने शुरुआत धीमी की। पाँच ओवर में स्कोर केवल 28 रन था। मगर इसके बाद शरद चिकारा ने तूफ़ानी अंदाज़ दिखाया। उन्होंने 20 गेंदों पर मात्र 14 रन बनाए थे, लेकिन फिर लगातार छक्के-चौके जड़ते हुए 38 गेंदों पर 64 रन की शानदार पारी खेली।
ऋतुराज शर्मा (56 रन) ने भी अहम योगदान दिया। जब ऋतुराज आउट हुए, तब मेरठ को 21 गेंदों पर 44 रन चाहिए थे। तभी मैदान पर आए ऋिंकू सिंह ने आते ही मैच समाप्त कर दिया। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर नाबाद 37 रन ठोक दिए, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे। अजॉय के एक ओवर में 31 रन बटोरकर ऋिंकू ने नोएडा की सारी उम्मीदें तोड़ दीं।
मेरठ की जीत और प्लेऑफ़ में जगह
नोएडा के गेंदबाज़ी आक्रमण में नमन तिवारी और कुनाल त्यागी ने शुरुआत में रन रोके जरूर, लेकिन कोई विकेट नहीं निकाल पाए। अनुभवशाली कर्ण शर्मा और कार्तिक सिद्धू भी भारी पड़े। मेरठ ने यह मुकाबला 8 विकेट से जीतकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की कर ली।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड
- नोएडा किंग्स – 200/3 (20 ओवर): शिवम चौधरी 85* (50 गेंद), प्रशांत वीर 57* (26 गेंद); यश गर्ग 1/26, अंश द्विवेदी 1/39
- मेरठ मैवरिक्स – 202/2 (18.3 ओवर): शरद चिकारा 64 (38 गेंद), ऋतुराज शर्मा 56 (43 गेंद), ऋिंकू सिंह 37* (12 गेंद); नमन तिवारी 1/15, कर्ण शर्मा 1/45
- परिणाम: मेरठ ने 8 विकेट से जीत दर्ज की।
- मैन ऑफ द मैच: शरद चिकारा




































