लखनऊ, 1 सितम्बर 2025: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 पावर्ड बाय विश्व समुद्र के अंतिम लीग मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने काशी रुद्राज़ को 59 रनों से हराकर प्लेऑफ़ में प्रवेश कर लिया।
इस मुकाबले में लखनऊ को जीत की दरकार नहीं थी, लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन कर तालिका में शीर्ष पर काबिज काशी रुद्राज़ को एकतरफा मुकाबले में परास्त किया।
आराध्या यादव का दमदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फाल्कन्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पाँच ओवर में ही टीम 16 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन आराध्या यादव ने एक छोर संभालते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 49 गेंदों में 79 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे।
आराध्या ने मोहम्मद सैफ़ (18) और फिर समीर चौधरी (25) के साथ अहम साझेदारियाँ निभाईं। हालांकि शिवम मावी की घातक गेंदबाज़ी ने अंतिम ओवरों में लखनऊ की रफ़्तार थाम दी। मावी ने 38 रन देकर 4 विकेट झटके और आराध्या का बड़ा विकेट भी लिया। बावजूद इसके, लखनऊ ने 20 ओवरों में 161 रन बनाए।
भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाज़ी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राज़ की शुरुआत बेहद ख़राब रही। अनुभवी गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में अभिषेक गोस्वामी को चलता किया। अगले ओवर में उन्होंने दीपक राणा को भी पवेलियन भेज दिया।
25 रन तक पहुँचते-पहुँचते रुद्राज़ ने तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान करण शर्मा (30 रन, 32 गेंद) और साक्षम राय (24 रन) ने चौथे विकेट के लिए 52 रन जोड़े, लेकिन धीमी बल्लेबाज़ी ने दबाव और बढ़ा दिया। जैसे ही यह साझेदारी टूटी, काशी की पारी बिखर गई।
विप्रज निगम ने दो विकेट चटकाए, जबकि नवनीत और अन्य गेंदबाज़ों ने भी योगदान दिया। अंततः पूरी टीम 102 रन पर सिमट गई और लखनऊ ने 59 रनों की आसान जीत दर्ज की।
प्लेऑफ़ की तस्वीर
इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स प्लेऑफ़ में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बनी। अब फाल्कन्स का सामना एलिमिनेटर में गोर गोरखपुर लायंस से होगा, जबकि काशी रुद्राज़ क्वालीफ़ायर-1 में मेरठ मैवरिक्स से भिड़ेगी।
संक्षिप्त स्कोर:
लखनऊ फाल्कन्स – 161/8 (20 ओवर)
(आराध्या यादव 79, समीर चौधरी 25; शिवम मावी 4/38, सुनील कुमार 2/17)
काशी रुद्राज़ – 102 ऑल आउट (17.5 ओवर)
(करण शर्मा 30, साक्षम राय 24; भुवनेश्वर कुमार 4/12, विप्रज निगम 2/29)
परिणाम: लखनऊ फाल्कन्स ने 59 रन से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ़ द मैच: आराध्या यादव





































