लखनऊ, 3 सितम्बर 2025 भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए एएनएएक्स यूपीटी20 (विश्व समुद्र पावर्ड) के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ फाल्कन्स ने गौड़ गोरखपुर लायंस को 23 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट के दूसरे क्वालिफ़ायर में जगह बना ली।
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए फाल्कन्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में गोरखपुर की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
फाल्कन्स की पारी – धीमी शुरुआत, अंत में विस्फोटक अंदाज़
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स ने शुरुआत संभलकर की। शुरुआती 19 ओवरों तक उनका रनरेट आठ से ऊपर नहीं गया। मगर इम्पैक्ट सब सत्यम पांडे ने आख़िरी ओवर में ताबड़तोड़ दो छक्के जमाए और चार लेग-बाय रन मिले, जिससे टीम 170 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँच गई।
पावरप्ले में टीम ने 44/1 बनाए। आराध्या यादव जल्द ही आउट हो गए, जबकि अभय प्रताप सिंह (33) और अंशु यादव ने कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। बीच के ओवरों में मोहम्मद सैफ़ (32) और समीर चौधरी ने उपयोगी योगदान दिया लेकिन लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई।
19वें ओवर में विप्रज निगम के छक्के और 20वें में सत्यम पांडे (12 गेंदों पर नाबाद 24 रन, 2 छक्के) ने मैच का रुख पलट दिया।
गोरखपुर की पारी – लगातार झटकों ने किया पस्त
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गोरखपुर की शुरुआत खराब रही। भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में भास्कर भारद्वाज को चलता किया। इसके बाद कप्तान अक्षदीप नाथ (14) और निशांत कुशवाह (34) ने 43 रनों की साझेदारी की, लेकिन धीमी बल्लेबाज़ी ने टीम पर दबाव बढ़ा दिया।
अक्षदीप नाथ का विकेट गिरने के बाद कुशवाह ने संभलकर खेला लेकिन अक्षु बाजवा ने उन्हें एल्बीडब्ल्यू कर गोरखपुर की उम्मीदों को झटका दिया।
सिद्धार्थ यादव (50 रन) ने पारी को सँभालने की भरसक कोशिश की और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए। लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। प्रिंस यादव और हरदीप सिंह के आउट होने के बाद रनरेट 17 के पार चला गया।
आख़िरकार, नवनीत कुमार (3/33) और भुवनेश्वर कुमार (2/26) की कसी हुई गेंदबाज़ी के सामने गोरखपुर की पारी 147/8 तक सीमट गई।
मुख्य मोड़
- सत्यम पांडे की आख़िरी ओवर की आतिशी पारी।
- नवनीत कुमार का शानदार स्पेल जिसमें उन्होंने तीन विकेट लिए।
- भुवनेश्वर कुमार की नई गेंद से शानदार शुरुआत।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
लखनऊ फाल्कन्स – 170/7, 20 ओवर (अभय प्रताप सिंह 33, मोहम्मद सैफ़ 32, सत्यम पांडे 24*; प्रिंस यादव 2/22, अब्दुल रहमान 2/40)
गौड़ गोरखपुर लायंस – 147/8, 20 ओवर (सिद्धार्थ यादव 50, निशांत कुशवाह 34; नवनीत कुमार 3/33, भुवनेश्वर कुमार 2/26)
परिणाम: लखनऊ फाल्कन्स 23 रन से विजयी।
मैन ऑफ द मैच: सत्यम पांडे।










































