दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए नामांकन में तेजी आती जा रही है। इस कड़ी में थोड़ी देर बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री और दिल्ली सरकार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले नेता मनीष सिसोदिया थोड़ी देर बाद पटपड़गंज सीट से अपना नामांकन करेंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पिछली बार की तरह इस बार भी पूर्वी दिल्ली की पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं। पर्चा दाखिल करने जाते वक्त मनीष सिसोदिया ने पदयात्रा की। सिसोदिया के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद थे।

