Maruti Suzuki भारतीय बाजार में अपनी Ignis का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है। Ignis फेसलिफ्ट वर्जन को कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, नई Ignis फेसलिफ्ट का ब्रोशर ऑनलाइन लीक हो चुका है।
ब्रोशर इतना ज्यादा साफ नहीं दिख रहा, लेकिन फिर भी काफी सारी जानकारी नई इग्निस को लेकर सामने आई हैं।
नई Ignis में कंपनी नया लुक देगी। इसके फ्रंट में नई ग्रिल दी जाएगी, जो कि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से प्रेरित होगी। नई इग्निस में कंपनी एसयूवी प्रेरित डिजाइन देगी और इसके नए पार्ट्स में कंपनी नए बंपर, नए फॉगलैंप्स भी शामिल करेगी जो कि वर्टिकली माउंटेड होंगे और साथ ही फॉक्स स्किड प्लेट भी इसमें दी जाएगी। इन सभी अपडेट्स के साथ नई मारुति सुजुकी इग्निस मौजूदा वर्जन के मुकाबले काफी ज्यादा इन्टीग्रेटेड होगी।
