UP के Agra में 104 पहुंची कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या
1 min read
ताज नगरी आगरा में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है. रविवार को 12 नए मरीज COVID-19 से संक्रमित पाए गए. इसी के साथ शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हो गई है. सभी नए मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है. संक्रमितों में 52 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. बता दें शनिवार देर शाम नए मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट आई, इसमें 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. केजीएमयू आइसोलेशन वार्ड के प्रभारी डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि शनिवार को 582 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 12 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इनमें से तीन को आगरा के जिला अस्पताल और 9 लोगों को एसएन मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया है.
बता दें आगरा में सर्वाधिक संक्रमित मरीज मिले हैं जिसकी वजह से यहां सबसे ज्यादा 29 हॉटस्पॉट चिन्हित कर कम्पलीट लॉकडाउन कर दिया गया है. शनिवार को हॉटस्पॉट लिस्ट में कई पुराने इलाकों को हटाते हुए नए क्षेत्रों को जोड़ा गया. हॉटस्पॉट लिस्ट में 9 ऐसे क्षेत्र हैं जहां से तबलीगी जमात में शामिल हुए लोग मिले थे. फ़तेहपुर सीकरी का नायबांस इलाका भी हॉटस्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए हैं.उधर डीएम परभू एन सिंह ने बताया कि शनिवार से एसएन मेडिकल कॉलेज में कोरोनावायरस की जांच शुरू हो गई है. अब तक जांच के लिए सैंपल लखनऊ के केजीएमसी भेजा जाता था. डॉ आरती जांच का प्रभारी बनाया गया है.