बुलंदशहर में दारोगा की गोली लगने से मौत आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार
1 min read
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के बीबीनगर थाने में तैनात दरोगा विजेंद्र सिंह की शुक्रवार देर रात संदिग्ध हालत में साथी दरोगा की सरकारी पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई । रात करीब 12 बजे थाने की तीसरी मंजिल पर बने क्वार्टर में उनकी साथी दरोगा नरेंद्र सिंह की सर्विस पिस्टल से गोली चलने से मौत हुई मृतक दरोगा विजेन्द्र सिंह शुक्रवार देर रात बीबीनगर थाने में क्वार्टर पर ड्यूटी समाप्त करने के बाद सोने के लिए गए थे। उनके साथी दरोगा नरेंद्र की सर्विस पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो उनके पेट में लगी
इस घटना के बाद नरेंद्र लहूलुहान हालत में दरोगा विजेंद्र सिंह को अपनी निजी सेंट्रो कार से बीबीनगर के एक निजी हॉस्पिटल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई । एसएसपी संतोष कुमार सिंह व एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव मौके पर पहुंच गए। इस दौरान आरोपी दरोगा नरेंद्र मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने रात में ही गाजियाबाद जिले के मसूरी थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया । मृतक दरोगा विजेंद्र सिंह गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थाना क्षेत्र के गांव जलालाबाद का रहने वाला है। थाने पर उसकी बीते वर्ष 22 जुलाई को तैनाती हुई थी। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुंशी की तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।