April 4, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

जोधपुर में लॉकडाउन में एक साथ नमाज पढ़ते 25 लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

1 min read

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है. इससे बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है. यह रमजान का महीना चल रहा है. धर्मगुरुओं और उलेमाओं ने अपील की थी कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी मस्जिदों में नमाज न पढ़े, सब अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़े. लेकिन जोधपुर की रायका बाग कॉलोनी के एक घर में 20 से 25 लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस से छुपते छुपाते नमाज पढ़ने लगे इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गई. पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंच गए.

वहां पहुंचकर पहले उन्होंने नमाज पढ़ रहे युवकों का वीडियो बनाया और उसके बाद पुलिस के जवानों ने उन्हें डंडों से खदेड़ा. पुलिस ने वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर 20 से ज्याद लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का मामला दर्ज किया है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक घर के हॉल में एक साथ नमाज पढ़ने के लिए कई लोग इकट्ठा हो रहे हैं. पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के जवानों ने सोशल डिस्टेंसिंग का खयाल नहीं रखने वालों को बाहर निकाला. सभी को हिदायत दी गई कि संगठित और झुंड बनाकर नमाज नहीं पढ़ें. घरों में रहे और घरों में ही नमाज पढ़ें.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.