April 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

CM केजरीवाल पर गौतम गंभीर ने साधा निशाना कहा मज़दूरों को खाना खिला न पाए

1 min read

राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि शुक्रिया अरविंद केजरीवाल. आपने अपने समर्थकों से मेरे दिनभर के किए गए काम को शेयर करने के लिए कहा है.

जिसमें पीपीई किट से लेकर ड्राई राशन तक शामिल है. साथ ही खाने के साथ फेस शील्ड भी उसमें है. ऐसे में मैं आशा करता हूं कि वे ये नहीं कहेंगे कि गौतम गंभीर काम नहीं कर रहा है गौतम गंभीर ने आगे कहा कि अब आप कृपया कर 50 किचन के बारे में जानकारी शेयर करें, जिसका आपने कॉन्फ्रेंस कॉल पर 30 दिन पहले वादा किया था. अगर आपका कोई हो, मुझे इंतजार है. दरअसल, गौतम गंभीर और अरविंद केजरीवाल के बीच ट्वीटर वार चलता रहा है. इससे पहले भी वे कई बार ट्वीट कर सीएम केजरीवाल के ऊपर निशाना साध चुके हैं.

बता दें कि दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस को लेकर तल्खी और बढ़ गई है. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 338 के नये मामले सामने आए. जबकि गुरुवार को कोविड-19 के 448 मामले सामने आए थे, जो कि अब तक एक दिन में सामने आने वाले सबसे अधिक मामले थे. इससे पहले बुधवार को 428 मामले सामने आए थे. फिलहाल दिल्‍ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्‍या 6318 हो गई है. इस वक्‍त दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केस 4230 हैं, तो अब तक 2020 लोग इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि कोरोना महामारी ने 68 लोगों की जान जा चुकी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.