जेल में हुआ हंगामा,कैदियों ने डिप्टी जेलर समेत चार को पीटा,जमकर हुआ पथराव
1 min read
शुक्रवार की सुबह गोरखपुर में पुलिस पूछताछ के दौरान एक कैदी की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए कैदियों ने जेल में जमकर हंगामा किया।साथ ही डिप्टी जेलर समेत चार सिपाहियों की बुरी तरह से पिटाई कर दी।घटना की सूचना मिलते ही डीएम-एसएसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं।हालात नियंत्रण से बाहर बताए जा रहे हैं,जेल के अंदर ईंट पत्थर भी चले।
सीओ क्राइम वीर सिंह जेल में बंद कुछ कैदियों से गुरुवार को पूछताछ करने आए थे।आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक कैदी की पिटाई कर दी थी।इस बात पर रात में ही कैदी भड़क गए,सुबह 6:00 बजे सभी कैदी एकजुट हो गए और निरीक्षण पर आए डिप्टी जेलर प्रभात पांडे,सिपाही अजय सिंह समेत चार लोगों को पिटाई कर दी।
loading...