मांधाता विधानसभा के उपचुनाव में प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है। स्टार प्रचारक के साथ ही पार्टिया जातिगत मतों में सेंध लगाने की लिए प्रयासरत है। भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान दो बार सभा कर चुके है। वही 27 को किल्लोद आ रहे है। इसके अलावा स्टार प्रचारक प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मान्धाता क्षेत्र में जनसभा को संबोधित कर चुके है।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय 28 अक्टूबर को मांधाता व नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के माध्यम आमसभा को संबोधित करेंगे। वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय 28 अक्टूबर को प्रात: 10 बजे बुरहानपुर जिले की नेपानगर विधानसभा तथा सायं 4 बजे खंडवा जिले की मांधाता विधानसभा में जनसंपर्क करेंगे। वहीं 29 अक्टूबर को भाजपा के आदिवासी वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते मांधाता विधानसभा क्षेत्र में नारायण पटेल के समर्थन जनसंपर्क कर सभा को संबोधित करेंगे।
इधर कांग्रेस भी मतदाताओं को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ , पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, कांतिलाल भूरिया, विजयलक्ष्मी साधो के बाद अब राजस्थान के युवा कांग्रेसी और गुर्जर नेता सचिन पायलट तथा गुजरात के युवा कांग्रेसी नेता हार्दिक पटेल को मान्धाता क्षेत्र में बुलाने की तैयारी है।
