लखनऊ:एडीओ पंचायत से सफाईकर्मी ने की मारपीट, एफआईआर दर्ज
1 min read
लखनऊ। ब्लाक कार्यालय में तैनत एडीओ पंचायत शिव शंकर सिंह द्वारा हरदोईया गांव में तैनात सफाईकर्मी शम्भू करन को 22 दिन की छुट्टी न मंजूर करने पर गाली गलौज के साथ हाथापाई की। एडीओ पंचायत गोसाईगंज ने गोसाईगंज थाने पर सफाईकर्मी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। एडीओ पंचायत शिव शंकर सिंह के अनुसार, वह सोमवार को सुबह अपने कार्यालय में बैठे थे। तभी हरदोईया गांव में तैनात सफाईकर्मी शम्भू करन 22 दिन की छुट्टी की अर्जी लेकर आया।
उसे प्रधान व पंचायत सचिव की संतुति लेने के लिये कहा जिस पर वह भड़क गया। गालियां देते हुए हाथापाई करने लगा। कार्यालय में तैनात अन्य कर्मियों ने बीच बराव किया। घटना के बाद एडीओ पंचायत ने सफाईकर्मी के विरुद्ध अनुशासन हीनता, सरकारी कार्य मे व्यावधान डालने, गाली-गलौज व मारपीट करने में मामले में तहरीर गोसाईगंज पुलिस को दी है। वहीं गोसाईगंज थानाध्यक्ष डीके उपाध्याय के मुताविक मामले की कस्बा इंचार्ज दिलशाद चैधरी को जांच सौंपी गई है।