April 16, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे पर रेस्टोरेंट में की तोड़फोड़, कैमरे में हुआ कैद, दस गिरफ्तार

1 min read

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के एक रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करने के आरोप में शिवसेना के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. शिवसेना के ये कार्यकर्ता कल वैलेंटाइन डे के दिन हबीबगंज इलाक़े के काऊबॉय रेस्टोरेंट में घुस गए थे, जहां उन्होंने पहले हंगामा किया और बाद में तोड़फोड़. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

तोड़फोड़ करने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल

शिवसेना के जिन 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया गया है, उनमें तीन महिला कार्यकर्ता भी शामिल हैं. रेस्टोरेंट में इस दौरान कई परिवार और आम लोग खाना खा रहे थे. इन लोगों से भी कार्यकर्ताओं ने बदतमीजी की. भोपाल पुलिस ने कल शाम सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था और अब उनकी गिरफ़्तारी हुई है.

वैलेंटाइन डे देश की संस्कृति के खिलाफ- कार्यकर्ता

बताया जा रहा है भोपाल में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पहले ही एलान कर दिया था कि वह वैलेंटाइन डे नहीं मनाने देंगे, क्योंकि ये देश की संस्कृति के खिलाफ है. बड़ी बात यह है कि जिस रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की गई, उसकी सामने हबीबगंज पुलिस स्टेशन भी है. बावजूद इसके शिवसेना के इन कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की.

वैलेंनटाइन डे ईसाइयों का है, हम इसके समर्थक नहीं- संस्कृति बचाओ मंच

इस पूरे मामले पर जब एबीपी न्यूज़ ने संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी से सवाल किए तो उन्होंने कहा, ”रेस्टोरेंट में अश्लीलता हो रही थी और लोग शराब पी रहे थे. ये कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” उन्होंने कहा, ”पहले एक दिन वैलेंनटाइन डे मनता था. अब पूरे हफ्ते वैलेंनटाइन डे मनता है. अगर ऐसी चलता रहा तो पूरे महीने वैलेंटाइन डे मनेगा. वैलेंनटाइन डे ईसाइयों का है. हम इसके समर्थक नहीं बल्कि राधा कृष्ण, मीरा-कृष्ण के प्रेम के समर्थक हैं.”

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.