सीतामढ़ी में हथियार के बल बदमाशों ने लोगों को बनाया बंधक, उप मुखिया के घर की लूटपाट
1 min read
सीतामढ़ी में इन दिनों बदमाश बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। कहीं लूटपाठ हो रही तो कही गोलीबारी। इन घटनाओं से लोग सहमे हुए है। थाना क्षेत्र के ओयना गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने उप मुखिया भोला सिंह के घर पर धावा बोल दिया। गृहस्वामी के अनुसार, करीब दस की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने हथियार के बल पर उन्हें बंधक बना लिया।
अंदर आंगन में प्रवेश कर लूटपाट मचाई। इस दौरान बदमाशों को महज दस ग्राम सोने के आभूषण व कुछ मूल्यवान कपड़े ही मिले। गृहस्वामी का पूरा परिवार डुमरा स्थित आवास पर रहता है ।इसलिए यहां कुछ विशेष नहीं था। बदमाशों ने तलाशी के दौरान ट्रंक व ब्रीफकेस को खोल उसमें रखे सामानों को इधर-उधर व अस्त-व्यस्त कर दिया ।इस बीच मौका मिलते ही गृहस्वामी गांव की ओर भागा। मदद में हल्ला मचाते ग्रामीण जबतक मौके पर पहुंचे बदमाश घर में आग लगाकर वहां से फरार हो चुके थे। मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।