मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के प्रथम चरण का मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी
1 min read
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के प्रथम चरण का आज मतदान सकुशल सम्पन्न होने पर मतदाताओं को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना कालखण्ड की विषम परिस्थितियों के बावजूद मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक निर्वाचन प्रक्रिया में सम्मिलित होकर लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने का कार्य किया है। उन्होंने निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े कार्मिकों की सराहना करते हुए यह अपेक्षा की कि मतदान के आगामी चरणों में भी समस्त कार्मिक निष्ठा और लगन के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
loading...