April 12, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना महामरी के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से कनाडा ने भारतीयों की एंट्री पर लगाई रोक

1 min read

नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों की वजह से अब कनाडा ने भी भारतीयों की एंट्री पर रोक लगा दी है। कनाडा ने गुरुवार रात से भारत से आने वाली सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट पैसेंजर फ्लाइट्स पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। भारत में पाए जा रहे कोरोना वायरस के डबल म्युटेंट वायरस के कई केस कनाडा में मिलने के बाद जस्टिन ट्रूडो सरकार पर इस बारे में कोई फैसला लेने का दबाव था।

कनाडा के कई राज्यों की सरकारों की तरफ से भी इस तरह के प्रतिबंध की मांग की गई थी। भारत के साथ ही कनाडा ने पाकिस्तान से आने वाली उड़ानों पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में फैसला लेने से पहले कनाडा सरकार की तरफ से भारत को जानकारी दी गई थी। कनाडा के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि गुरुवार रात को 11:30 बजे से यह प्रतिबंध लागू होगा। इसके साथ ही भारत से अलग किसी अन्य देश से कनाडा पहुंचने वाले भारतीयों के प्रवेश पर भी एक शर्त लगाई गई है।

इन लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी, तभी कनाडा में प्रवेश मिल सकेगा। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, ‘इन कदमों के माध्यम से कोरोना के नए वैरिएंट्स के कनाडा पहुंचने पर रोक लगेगी। खासतौर पर ऐसे समय में जब हमारे हेल्थ सिस्टम पर लगातार दबाव बढ़ रहा है।’

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.