उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने शाहजहांपुर जिले में ट्रेन द्वारा वाहनों से हुई टक्कर में मृत व्यक्तियों के प्रति गहरा शोक प्रकट किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति तथा घायल लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने बीती रात प्रदेश में आंधी-तूफान से दिवंगत हुए लोगों के प्रति भी गहरा शोक प्रकट करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा कहा कि सरकार संकट की इस घड़ी में उनके साथ है।
