April 12, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना से मरने वाले श्रमिक परिवारों को श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ देने का निर्देश

1 min read

उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष (राज्य मंत्री) श्री सुनील भराला ने लखनऊ में वर्चुअल बैठक करके श्रम आयुक्त श्री मो0 मुस्तफा एवं परिषद के सचिव श्री फैसल अफतब को निर्देश देते हुए कहा कि विगत माह कोरोना महामारी से उ0प्र0 के कारखानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों में काम करने वाले श्रमिक एवं उनके परिवार में जिस किसी जनपद में मृत्यु हुई हो, उन सभी पात्र श्रमिक परिवारों को श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा इसके लिए सभी जनपदों के पात्र श्रमिकों को राजा हरिशचन्द्र मृतक आर्थिक सहायता योजना तथा दत्तोपंत ठेंगडी मृतक अन्तयेष्ठि सहायता योजना का शीघ्र लाभ दिया जाए।  उन्होंने निर्देशित किया कि प्रदेश के सभी कारखानों एवं वाणिज्यिक अधिष्ठानों के मालिकों से ऐसे श्रमिकों की जानकारी प्राप्त करने के लिए शीघ्र ही इनके आॅनलाइन वर्चुअल बैठक की जाए।  
श्री भराला ने कहा कि उ0प्र0 में करोड़ो श्रमिक कारखनों एवं वाणिज्य अधिष्ठानों में कार्य करते है। इन श्रमिकों को योजनाओं का लाभ देने के लिए चेतन चैहान क्रीडा प्रोत्साहन योजना, महादेवी वर्मा पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना एवं स्वामी विवेकानंद ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना को श्रम विभाग की वेवसाइट से तत्काल लिंक किया जाए। साथ ही श्रम कल्याण परिषद की वेवसाइट तथा सोशल एकाउण्ट को शीघ्र सुचारू रूप से चालू कराया जाए। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में श्रमिक परिवारों के बच्चों की शिक्षा प्रभावित न हो तथा आॅन लाइन शिक्षा प्रदान करने की समस्या का समाधान हो सके। इसके लिए कक्षा-01 से 10 तक के पात्र श्रमिक परिवारों के बच्चों को मोबाइल उपलब्ध कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री जी से भी चर्चा की जाएगी।
श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी जिन जनपदों में कम हैै उन जनपदों के जिलाधिकारियों, श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ ही श्रमिक प्रतिनिधियों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों तथा कारखानों के प्रतिनिधियों को साथ लेकर बैठक करके तत्काल श्रम कल्यायण परिषद की समस्त कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाए। उन्होंने बताया कि वर्ष-2021-2022 हेतु विभिन्न महापुरूषों के नाम पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों का आयोजन कराए जाने के सम्बन्ध में सभी क्षेत्रीय अपर/उप श्रमायुक्त कार्यालयों को कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कोविड के दृष्टिगत सभी कार्यक्रम वर्चुअली कराए जाएगें।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.