शिवसेना राज्य के उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले अजित पवार पर हमलावर हो गई
1 min read
सेना के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि अजित पवार ने एनसीपी चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) को धोखा दिया है. अजित को अब राज्य की जनता जवाब देगी. वह जिंदगी भर तड़पेंगे.
राउत ने कहा, ”कल रात 9 बजे तक ये महाशय (अजित पवार) हमारे साथ बैठक में मौजूद थे, लेकिन बाद में अचानक से वह वहां से गायब हो गए. वह हमसे नजरें मिलाकर बात करने से बच रहे थे. वह नज़रों से नज़रें मिला कर नहीं बोल रहे थे, जो व्यक्ति पाप करने जाता है उसकी नज़र जैसे झुकती हैं, वैसे झुकी नज़रों से बात कर रहे थे. उससे हमें शक भी हुआ था. वहीं, आज उनका फोन बंद है.”
एनसीपी, कांग्रेस के साथ सरकार बनाने की तैयार कर रही शिवसेना के नेता राउत ने इस मामले में शरद पवार की भूमिका पर कहा कि पवार साहब का इससे कोई लेना-देना नहीं है. अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों की पीठ में खंजर घोंपा है.