विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की तरफ से उसके विधायक किसन कथोरे आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. किसन कथोरे ठाणे जिले की मुरबाड सीट से विधायक हैं. विधानसभा स्पीकर का कल यानि रविवार को चुनाव है. आज विधानसभा की कार्यवाही प्रोटेम स्पीकर दिलीप वल्से पाटिल की अध्यक्षता में होगी.

नाना पटोले महाराष्ट्र के चन्द्रपूर इलाके से चुनाव जीतकर आए हैं. पटोले पहले बीजेपी मे हुआ करते थे,पर किसानों के मुद्दे पर उन्होंने बीजेपी छोड़ दी थी. बालासाहेब थोराट ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने निर्णय लिया है कि हम बहुमत सिद्ध करेंगे और इस बात को लेकर हम सभी पूरी तरह से निश्चित हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा में आज उदय सरकार को बहुमत सिद्ध करेंगे .इस कार्यवाही से पहले जयंत पावर प्रफुल्ल पटेल और उनकर साथ ही अजीत पावर विधानसभा पहुंचे .और बहुमत सिद्ध करने से पहले एनसीपी की बैठक होनी है.
