गोण्डा। थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब बनाने के 03 आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 2,000 लीटर अवैध कच्ची शराब, बरामद किया गया। दिनांक 24/25.08.2025 की रात्रि को थाना नवाबगंज के उ0नि0 विभव सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बहदग्राम दुर्गागंज मांझा में कुछ व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब का निर्माण कर रहे हैं सूचना पर पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर दबिश दी गई, जहाँ से 03 अभियुक्त छेदी पुत्र हरिश्चन्द्र, सुनील पुत्र केशवराम व विजय प्रताप पुत्र सुरेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 2,000 लीटर अवैध कच्ची शराब, बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
